दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) अब आईपीएल के फर्स्ट हाफ से बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway), आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करते आए हैं। उन्होंने पिछले दो सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 141.28 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट से 22 पारियों 924 रन बनाए हैं। खबर है कि कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण मई तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं। ऐसे में आईपीएल के फर्स्ट हाफ से उनका बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (ब्लैक कैप्स) ने एक्स पोस्ट में सोमवार को लिखा, ‘ओपनर डेवोन कॉन्वे ( Devon Conway ) इस हफ्ते अपने बाएं अंगूठे की सर्जरी कराएंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। कई स्कैन और विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद हमने फैसला किया है कि उन्हें ऑपरेट करवाया जाएगा। इस दौरान उन्हें रिकवर होने में कम से कम आठ हफ्ते लगेंगे।’ पूरी संभावना है कि कॉनवे आधे से अधिक आईपीएल 2024 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जो 22 मार्च को शुरू होने वाला है।
IPL Auction: नीलामी में लगी 20 करोड़ की बोली, ये बना इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर
बता दें कि आईपीएल के पहले मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। डेवोन कॉनवे के उपलब्ध न होने की स्थिति में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग कर सकते हैं। इस साल रचिन रवींद्र पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।